छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर पाइंट पर भीषण आग लग गई. जिसके चलते वहां की एक दर्जन दुकानें जल कर राख हो गई. आग की लपटें पास के जंगल तक भी फैल गई थीं. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इन सब में दुकानदारों का भारी नुकसान हो गया था.
सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां घूमने आने वाले सैलानियों के लिए लोगों ने झोपड़ीनुमा दुकानें खोली थीं. ये दुकानें दुकानदारों के लिए रोजगार और सैलानियों के लिए खाने-पीने के सामानों की बिक्री किया करती थीं.
आग लगने के पीछे का कारण
होली की रात 12 बजे अचानक से इन दुकानों में आग लग गई. लकड़ी की बने होने के कारण दुकानों ने तेजी से आग पकड़ी और जल्द ही सभी दुकानों में आग फैल गई.
ये भी पढ़ें: रामानुजगंज को अंबिकापुर को जोड़ने वाले NH 343 पर बड़े-बड़े गढ्ढे, यातायात में हो रही परेशानी