Mainpat: मैनपाट छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्थित है. यह प्रदेश की नेचरल ब्यूटी को बखुभी दर्शाता है. अपने प्राकृतिक सुंदरता के कारण इस जगह को ‘छत्तीसगढ़ का शिमला ‘भी कहा जाता है. यहां का मौसम सुहाना रहता है.आप गरमी की छुट्टियों में यहां की शाीतलता का लुफ्त उठा सकते हैं.
आइए जानतें हैं मैनपाट के दर्शनीय स्थल-
टाईगर पाइंट-यह सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां से पूरे क्षेत्र का मनोरन दृश्य देखने को मिलता है.यह एक ऐसा झरना है जो शेर की धाड़ जैसी आवाज के साथ गिरता है.
उल्टा पानी-यहां एक अद्भुत दृश्य देखने को मिलता. जहां सब जगह पानी नीचे की ओर बहता है वहीं यहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता हुआ दिखता है. यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन है जो कई लोगों को हैरान कर देता है.
जलपरी पाइंट- यह एक खूबसूरत झरना है जो पहाड़ों से गिरता हुआ एक शानदार नज़ारा बनाता है. जलपरी पाइंट का नामकरण इसीलिए किया गया है क्योंकि झरने का पानी इतना साफ और पारदर्शी है कि यह एक जलपरी की तरह चमकता हुआ प्रतीत होता है.
ऐपल गार्डन-कश्मीर की तर्ज पर ही मैनपाट में भी ऐपल गार्डन बनाया गया है.ऐपल गार्डन पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. मैनपाट की ठंडी जलवायु और उपजाऊ भूमि ने सेब की खेती को संभव बना दिया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में लगी भीषण आग, 12 दुकानें हुई राख