अनुविभाग बसना के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उड़ेला द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों उड़ेला, चिपरीकोनहा, लोहड़ीपुर एवं कुरमाडीह का समर्पण किया गया है.
कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद के आदेशानुसार इन दुकानों का युक्तियुक्तकरण एवं नवीन आबंटन किया जाएगा.
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 9 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियाँ, वन सुरक्षा समितियाँ, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायतें, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियाँ जो शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक हैं, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 तक है. इच्छुक संस्थाएं अपने आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बसना में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नई नक्सलवादी पुनर्वास नीति-2025 को मिली मंजूरी, जानिए क्यो होंगे लाभ