छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डिप्टी CM अरुण साव पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा है कि सरकार ने हमेशा ओबीसी वर्ग के सम्मान और अधिकारों की रक्षा की है.
आपको बता दें की हाल ही में छत्तीसगढ़ की 13 अनारक्षित जिला पंचायतों में से 12 में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इन में से 9 जिला पंचायतों में ओबीसी अध्यक्ष चुने गए हैं. साव का कहना है कि यह दिखाता है कि सरकार ओबीसी समुदाय के अधिकारों को प्राथमिकता दे रही है और उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने का काम कर रही है.
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर राज्य की राजनीति में चल रही खींचतान ने आगामी चुनावों को लेकर नई बहस छेड़ दी है. अब देखना होगा कि यह सियासी तकरार और कितना बढ़ता है और इसका जनता पर क्या असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: बिजली से पहली बार जगमगाए 75 नक्सल प्रभावित घर, CM साय की पहल पर शुरु हुई नियद नेल्ला नार योजना