रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के फाइनल मैच की टीकट की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल हयात में छापेमारी की और 2 लोगों को गिरफतार भी किया है.
कैसे बेची जा रहीं थी मैच की टीकट?
तेलीबांधा थाने के टीआई ने बताया की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि होटल हयात के कमरे नम्बर 616 में IML के फाइनल मैच की टिकट ब्लैक में बेची जा रही थीं.
इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और कमरे से ब्लैक टिकट और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. पूरे मामले को देखते हुए पुलिस ने 2 लोगों के गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.क्रांइम ब्रांच का कहना है कि मुख्य आरोपी का नाम जल्द ही बाहर आएगा.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने विमान उड़ान प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, NCC कैडेट्स का बढ़ाया उत्साह