Dhamtari Criminal Bitta: धमतरी जीले के मशहूर बदमाश बिट्टा की हत्या कर दी गई है. बिट्टा बिरेझर चौकी के मड़ेली गांव का रहने वाला था. वह एक जाना माना अपराधी था. उससे गांव के सभी लोग खोफ खाते थे. उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे.
बताया जा रहा कि बिट्टा की हत्या गांव के लोगों ने ही की है. इलाके के लोगों ने पहले जमकर उसे पीटा और फिर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलीस इस माामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने विमान उड़ान प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, NCC कैडेट्स का बढ़ाया उत्साह