कोरबा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अंतर्कलह गहराई जा रही है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके सहयोगी बद्री अग्रवाल के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराई है.
पार्षदों ने आरोप लगाया है कि हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ने मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के खिलाफ बयान देने के लिए पार्षदों को पैसे देकर तैयार किया है.
भाजपा पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा है कि हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं और मंत्री अरुण साव का नाम लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए और यदि कार्रवाई नहीं की जाती है, तो भाजपा पार्षद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने कहा है कि मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के खिलाफ साजिश रची जा रही है और हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध तत्काल किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है, तो भाजपा पार्षद धरना प्रदर्शन करेंगे.
इस मामले में कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया है कि शिकायत की जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना से कोरबा में भाजपा की अंतर्कलह और गहरी होती जा रही है. पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार