छत्तीसगढ़ में रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में पदस्थ सिपाही ने सुबह एएसआई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना से कैंप में हड़कंप मच गया. फिलहाल आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने घटना की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि आईटीबीपी कैंप में सुबह आरक्षक ने इंसास राइफल से एएसआई को गोली मार दी.इससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दहिया की मौत हो गई है.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.जांच जारी है.
अधिकारियों ने बताया है कि बिहार निवासी कांस्टेबल 32 वर्षीय सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी एएसआई 56 वर्षीय देवेंद्र सिंह दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना उस समय हुई जब सिपाही और एएसआई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.हत्या के कारणों और घटनास्थल की स्थिति को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: RSS ने दिए देश को कई दिग्गज स्वयं सेवक, पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के शो में बोले PM मोदी