विधानसभा में आज गृहमंत्री विजय शर्मा ने ध्यानाकर्षण काल के दौरान धर्मांतरण को रोकने के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है. उनका कहना है कि जल्द ही राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए एक नया और सख्त कानून बनने जा रहा है.
आपको बता दें वर्तमान में छत्तीसगढ़ में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 लागू है. लेकिन अब सरकार का कहना है कि देशभर में सबसे प्रभावी प्रावधानों के साथ एक नया कानून बनाया जाएगा ताकि धर्मांतरण गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके.
कितनी संस्थाएं विदेशी फंडिंग से चल रही हैं
गृह मंत्री ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में कुल 153 संस्थाएं विदेशी फंडिंग पर चल रही है. जिन्हें राज्य से भी 200 से 300 करोड़ रुपये का फंड प्राप्त होता है. सरकार अब इन सभी संस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखने की योजना बना रही है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी संस्था इस फंड का गलत उपयोग धर्मांतरण के लिए न कर सके.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय आज दिल्ली दाैरे पर, PM माेदी एवं शाह से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें: UNESCO में शामिल छत्तीसगढ़ के कांगेर वैली नेशनल पार्क में खुलेगा होम स्टे नैचुरोपैथी सेंटर