विधानसभा में उठे धर्मांतरण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की साय सरकार जल्द ही बड़ा कदम उठाएगी. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 लागू है. लेकिन अब इसे और सख्त करने कि आवश्यकता महसूस की जा रही है.
सरकार की इतनी कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण नहीं रुक रहा है. इसमें सरकार ही केवल जिम्मेदार नहीं है.समाज के लोगों को भी इसके खिलाफ प्रयास करने चाहिए.
कितनी संस्थाएं करती है विदेशी फंडिंग?
प्रदेश में कुल 364 संस्थाएं थी. सरकार की जांच के बाद अब 84 संस्थाओं की फंडिंग रोकी गई है. 127 की वैधता समाप्त कर दी गई है.
बस्तर बना कन्वर्जन हब
बस्तर में 70 प्रतिशत लोग हर रविवार प्रार्थना सभा के नाम से बाहर निकलते हैं, जिससे पूरे बस्तर में धर्मांतरण का खतरा बड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: गौ तस्करी के खिलाफ विजयनगर पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपित समेत एक नाबालिग पकड़ा