CG Lithium Mine: छत्तीसगढ़ में न केवल कोयला खदान बल्कि अन्य खनिज भंडार भी बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं. इन खदानों के लिए ये प्रदेश प्रसिद्ध है. प्रदेश के कोरबा जिले में कटघोरा में लिथियम ब्लॉक पाए गए हैं, जिसका उपयोग बैटरी बनाने में किया जाता है. इस खदान की निलामी हाल ही में की गई है.
छत्तीसगढ़ में देश की पहली खदान
छत्तीसगढ़ में देश की पहली लिथियम खदान है. इसको लेकर दिल्ली में नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET) की 6वीं गवर्निंग बॉडी बैठक जून 2024 में हुई थी. इसमें निर्णय लिया था कि इस खदान पर जल्द ही काम शुरू होगा. इसकी ई-नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इस पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार का विकास का रोड मैप, सीएम साय ने कई मंत्रियों से की मुलाकात