रायपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर निवास में आज मंगलवार काे एक बयान जारी कर कहा कि, बीजापुर दंतेवाड़ा नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. इस सफलता के लिए जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं.
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि, सुरक्षाबलों के साहस और पराक्रम को नमन करता हूं. देश और प्रदेश में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है. जवानों की लगातार कार्रवाई से बस्तर जल्द नक्सल मुक्त होगा.
साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सुरक्षा बल के जवान पूरी बहादुरी और मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. हमारे जवान कठिन और दुर्गम स्थानों पर जाकर मिशन को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों बीजापुर जिले के बैलाडीला की पहाड़ियों में ऑपरेशन कर एक बड़ी सफलता हासिल की थी.
हिन्दुस्थान समाचार