जिले के रामानुजगंज में करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम परिवार के द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें पहले दिन यानि 10 अप्रैल को श्री श्याम ध्वज यात्रा नगर के प्राचीन राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के पश्चात रानी सती मंदिर में समाप्त होगा. वहीं दूसरे दिन 11 अप्रैल को श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार एवं भजन कीर्तन नगर के मध्य बाजार स्थित गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
नगर में पहली बार आयोजित होने वाली श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर नगर के धर्म प्रेमियों में उत्साह है. आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. आयोजक करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम परिवार के द्वारा आयोजन को लेकर कई दिन पूर्व से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी.
अब तैयारी को धीरे-धीरे अंतिम रूप देने की ओर समिति अग्रसर है। पूरे नगर में आयोजन को लेकर उत्साह एवं उत्सुकता माहौल है। नगर में बड़ी संख्या में श्री श्याम भक्त आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ख्याति प्राप्त गायको के द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति
नगर के गांधी मैदान में देश के जाने-माने सुप्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा, सुजीत सोनी, संजीव सवारियां एवं गायिका नर्मता करवा, संजना सांवरिया के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. आयोजन समिति के द्वारा भव्य रूप से गांधी मैदान को सजाया जाएगा.
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन से पूरा रामानुजगंज श्री श्याम मय रहेगा. आयोजन समिति की तैयारी देखते बन रही है. आयोजन समिति के सभी सदस्य पूरे भक्ति भाव से एवं उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार