चैत्र नवरात्र के अवसर पर गंगरेल स्थित आदिशक्ति मां अंगारमोती मंदिर में जिले और अन्य जिला तथा राज्यो से बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने अपनी मनोकामना ज्योत प्रज्ववलित कराया है. ट्रस्ट और गोंड़ समाज के प्रमुखों ने बताया कि, श्रद्धालुओं द्वारा इस बार लगभग 3306 ज्योत जलाई गई है.
इसमें 2375 तेल और 931 घी के ज्योत शामिल है. ज्योत एवं माता स्थान के लिए गोंड़ समाज युवा प्रभाग के करीब 65 वालिंटियर लगाये गए हैं, जबकि ट्रस्ट और गोंड़ समाज के सभी पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है जो पूरे नौ दिन तक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करेंगे.
इनमें जीवराखन मरई, माधव सिंह ठाकुर, उदय नेताम, शिवचरण नेताम, डा एआर ठाकुर, ढालुराम ध्रुव, शिव नेताम, गणेश्वर ध्रुव, ओंमकार नेताम, सुदर्शन ठाकुर, ललित ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर, शिव कुंजाम, हुलार कोर्राम, तुकाराम मरकाम , सुदेसिंह मरकाम सहित अन्य शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी, 4 परियोजनाएं की राष्ट्र को समर्पित