विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े. विपक्ष की संशोधन की मांग पर हुई वोटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं के सभी संशोधन खारिज हो गए. करीब 12 घंटे चली बहस के बाद यह बिल लोकसभा से पारित हो गया.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पास हो गया है. विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े. विपक्ष की संशोधन की मांग पर हुई वोटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं के सभी संशोधन खारिज हो गए. करीब 12 घंटे चली बहस के बाद यह बिल सदन से पारित हो गया. बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन बाद में इस दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके बाद 10 बजे इसे डेढ़ घंटे और बढ़ा दिया गया.
पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने विधेयक पर अपनी-अपनी बात रखी. विपक्ष ने जहां इसे मुस्लिमों के अधिकारों पर हमला बताया और आरोप लगाया कि सरकार की नजर विशेष समुदाय की जमीन पर है. तो वहीं सरकार ने विपक्ष पर वोटबैंक की सियासत कर इस बिल का विरोध करने का आरोप लगाया.
किरेन रिजिजू ने कहा कि संशोधन विधेयक के अधिनियम बनने के बाद गरीब और पिछड़े मुसलमान को लाभ मिलेगा और वह इस ऐतिहासिक दिन को याद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुआएं देंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष विधेयक को बेहतर बनाने पर चर्चा करने की बजाय कलेक्टर की भूमिका पर ही सवाल उठाता रहा. हमें एक सरकारी अधिकारी पर विश्वास रखना चाहिए.
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक भारत में सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के सुरक्षित होने का सबसे बड़ा कारण बहुसंख्यकों का धर्मनिरपेक्ष रवैया है.
गुरुवार को अब यह बिल राज्यसभा में लाया जाएगा. सरकार की अगली चुनौती इसे राज्यसभा में पास कराने की होगी.