केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज और कल दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान वे रायपुर और दंतेवाड़ा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चार अप्रैल की रात को अमित शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. पांच अप्रैल की सुबह वे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे. दोपहर में वह दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे.
दोपहर तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे.
इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. पांच अप्रैल की शाम 5:00 बजे अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल मेफेयर जाएंगे.
5:20 से 7:20 बजे तक सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा होगी.रात 8:00 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: रामानुजगंज कन्हर नदी के तट पर व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाट पर उमड़ी भीड़