संसद के बजट सत्र में 4 अप्रैल को वक्फ बिल पास हो चुका है. इस बिल को लेकर देशभर में मिली जुली सी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई मुसलमानों ने भी इस बिल का स्वागत किया है. साथ ही कुछ ने इसका विरोध. वहीं भाजपा शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने इस बिल की सराहना की थी और सनातन बोर्ड बनाने की मांग भी की.
सलीम राज का कहना है कि वह सनातन बोर्ड के गठन की मांग पीएम मोदी और केंद्रिय गृह मंत्री को पत्र लिखकर करेंगे. उन्होंने कहा की जिस तरह से नया वक्फ बिल मुस्लिम समाज के लिए लाया गया है. ठीक उसी तरह उनका मानना है कि हिंदुओं के लिए भी एक सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए.
वक्फ बिल से मुसलमानों की तरक्की
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा कि “वक्फ बिल जो आया है वह मुसलमान की तरक्की का बिल है. मुसलमान की उम्मीदों का बिल है. मुसलमान को शिक्षित करने का बिल है. लेकिन जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं वह ऐसे लोग हैं जो समाज के कुछ ठेकेदार और कुछ मुतवली हैं. बाकी वर्ग इस बिल का स्वागत कर रहे हैं.