केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दंतेवाड़ा दौरे के दौरान नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षा बलों के जवानों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने हर परिस्थिति में चाहे बीहड़ जंगल हों, उफनती नदियां, कड़ाके की सर्दी या भीषण गर्मी अपना अद्वितीय शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए करोड़ों लोगों को नक्सल आतंक से मुक्ति दिलाई है। रणनीतिक कार्रवाई ने नक्सलियों को सीमित कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशनल कमांडरों के साथ बैठक कर जमीनी हालात की जानकारी ली और आगे की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और विकास एक साथ पहुंचे. सरकार की नीति अब सुरक्षा के साथ-साथ समावेशी विकास की है, जिससे जनता का भरोसा बढ़े और नक्सल प्रभाव पूरी तरह समाप्त हो.
हिन्दुस्थान समाचार