भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के दौरे के अंतिम दिन रविवार (आज) माहो और ओमनथाई जिले के बीच रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के साथ ही सिंग्नल सिस्टम का शिलान्यास किया. इस दौरान मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनारा कुमारा दिशानायके साथ ही ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई.
यह रेलवे लाइन श्रीलंका के कुरुनगेला, अनुराधापुरा और ववुनिया जिलों से होकर गुजरती है. यह वहां की नार्दन रेलवे लाइन का करीब 128 किलो मीटर रेल मार्ग है. श्रीलंका की इस रेल परियोजना के लिए भारत ने 2720 करोड़ (318 मिलियन डालर) का ऋण श्रीलंका को दिए हैं. श्रीलंका के विदेश विदेश विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका के दौरे का रविवार को अंतिम दिन रहा. उन्होंने यहां पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया. उसके बाद वह भारत के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह चौथा श्रीलंका का दौरा है. इससे पहले वह वर्ष 2015, 2017 और 2019 में भी दौरा कर चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचार