सीएम साय ने जशपुर जिले में ‘सेवांकुर भारत: एक सप्ताह देश के नाम’ का शुभारंभ किया. उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सक कैंप लगाकर उनका इलाज कराना और अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं.
यह सेवा सेवांकुर भारत संस्था द्वारा की जा रही है. इस संस्था के सहयोग में मेडिकल फील्ड से लेकर अन्य सामान्य लोग भी शामिल हैं. सेवांकुर भारत की तरफ से 5 से 13 अप्रैल तक ‘एक सप्ताह देश के नाम’ मनाया जा रहा है. इस संस्था में 18 ग्रुप हैं, प्रत्येक ग्रुप में 15 से 16 लोग जुड़े हैं.
क्या है एक सप्ताह देश के नाम का उद्देश्य?
सेवांकुर भारत संस्था 2016 से हर वर्ष ‘एक सप्ताह देश के नाम’ से प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में जाकर सेवा प्रदान कर रही है. साथ ही यह संस्था नए चिकित्सकों को सेवा करने कि लिए प्रेरित भी करती है. इस संस्था का मूल उद्देश्य आदिवासियों की संस्कृति और जीवनशैली का अध्ययन कर अनके जीवन को बेहतर बनाना है.
ये भी पढ़ें: CM साय की आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था की स्थिति का लेंगे जायजा