छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बारिश की संभावना है, प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे प्रदेश में कहीं भीषण गर्मी और कहीं बारिश का दौर जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक द्रोणिका के प्रभाव से गरज चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि झारखंड के उत्तर-पूर्व इलाके में एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी ऊपर विस्तारित है.
इसके प्रभाव से 11 अप्रैल तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पिछले 3 दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हुआ है. मौसम विभागरायपुर ने जानकारी दी कि, आज 9 अप्रैल को बस्तर संभाग, रायपुर संभाग और बिलासपुर संभाग के अलावा बस्तर संभाग में बारिश की संभावना है. साथ ही क्षेत्र में तेज आंधी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज 9 अप्रैल को सुकमा और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 10 अप्रैल को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इधर दक्षिण में आने वाले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश स्थानीय बादलों की गतिविधि और नमी के कारण हो सकती है. लेकिन इसके बावजूद अगले कुछ हफ्तों में तेज धूप और लू चलने की भी आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
हिन्दुस्थान समाचार