छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली को ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में अब तक तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं l मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है।सर्चिंग के दौरान मौके से एक इंसास रायफल भी मिली है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 202 कोबरा और 210 कोबरा इकाइयों, राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी ) की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई।विस्तृत जानकारी जवानाें की वापसी के बाद पृथक से जारी की जाएगी।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी इलाके इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों का यह संयुक्त ऑपरेशन है। मुठभेड़ में नक्सलियों को बहुत नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कलम, खेती, रोजगार : छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मनिर्भर बनने का मौका