पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने शनिवार को जानकारी दी है कि जिला बीजापुर के इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ एवं कोबरा 210, 202 की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
️अभियान के दौरान शनिवार सुबह 9 बजे इन्द्रावती क्षेत्र के जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 हार्डकोर नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. इस मुठभेड़ में मारे गये 3 नक्सलियाें में से एक की पहचान अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माईंड माटवाड़ा एलओएस कमांडर एसीएम 5 लाख के इनामी अनिल पूनेम के रूप में की गई है. मुठभेड़ में मारे गये 2 अन्य नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है.
मुठभेड़ स्थल से 3 नग 12 बोर राइफल एवं सिंगल शाॅट राइफल एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं नक्सल सामग्री बरामद हुई है . इस दाैरान पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय माैजूद रहे.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी जिला बीजापुर अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के विरूद्ध अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप जिला बीजापुर में विगत 102 दिनों में कुल 86 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गए.
उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग में अलग-अलग मुठभेड़ाें में वर्ष 2025 के विगत 102 दिनों में कुल 121 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 173 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली एवं 179 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया है.
सरकार की मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार