छत्तीसगढ़ में नारायणपुर – कोंडागांव जिले की सरहद पर बुरगुम के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 2 खूंखार इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों की पहचान हलदर डिविजनल कमेटी मेंबर (डीव्हीसीएम) पर आठ लाख और रामे एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम ) पर पांच लाख का इनामी के रूप में हुई. शव के साथ मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं नक्सल सामग्री बरामद हुआ है.
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को जिला कोंडागांव एवं नारायणपुर के सीमा से लगे किलम एवं बुरगुम के जंगल में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी अभियान के लिए रवाना हुई थी. अभियान के दौरान 15 अप्रैल काे लगभग देर शाम 8:30 बजे थाना पुंगारपाल क्षेत्रांतर्गत किलम-बुरगुम मरकामपाल के जंगल में सुरक्षाबलाें एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सर्चिंग के दौरान मिली ये सीजें
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों के शव के साथ एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक एवं नक्सल सामग्री बरामद किया गया. मृत नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमेटी मेंबर (डीव्हीसीएम) हलदर कश्यप एवं एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) रामे सोरी उर्फ रामू के रूप में हुई.
मुठभेड़ में मारा गया डीव्हीसीएम हलदर पर 25 प्रकरण एवं एसीएमरामे पर तीन प्रकरण एवं दर्ज थे. ️पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित कांबले ने बताया कि मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर का खूंखार नक्सली कमाण्डर डीव्हीसीएम हलदर एवं एसीएम एसीएम रामे को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. मारे गये दाेनाें नक्सलियाें पर 8 लाख एवं 5 लाख कुल 13 लाख का इनाम घोषित था .
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षाबलों द्वारा प्रभावी कार्यवाही में 106 दिनों में कुल 123 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: नारायणपुर के गट्टाकाल जंगल में जवानाें ने 5 KG का कुकर IED बरामद कर किया निष्क्रिय