छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने पहलगाम आतंकी हमले पर रोष जताते हुए कहा कि, आतंकवादी का धर्म भी तय हो गया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को खत्म कर अखंड भारत का सपना पूरा करना चाहिए. आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के घर परिजनों को सांत्वना देने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि, दिनेश मिरानिया ने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की है, केवल मानवता की बात की है, लेकिन आज आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है. हिंदू-मुस्लिम की एकता को खंडित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि, वक्फ बिल आने के बाद दबाव बना रहे थे कि ये बिल मुसलमान के हित में नहीं है, मुसलमानों की तरक्की का बिल नहीं है.
इसके बाद ही यह घटना सामने आई है. इस घटना से तय हो चुका है कि आतंकवादियों का धर्म है. आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है. हमारी गंगा-जमुना की तहजीब को खत्म करने का काम किया है. दिनेश मिरानिया के संबंध में उन्होंने कहा कि, वे समाज को लेकर चलने वाले थे. हमेशा हम रात में एक साथ वॉक किया करते थे. हम दोनों के बीच भाईचारा रहता था.
दिनेश मिरानिया की मौत पर परिजनों को सांत्वना देने नेताओं का पहुंचने का क्रम जारी है. डॉ. सलीम राज के बाद रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर निगम महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समता कालोनी स्थित दिनेश मिरानिया के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत ने तमाम वर्गों को परेशान कर कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कौन है TRF, जिसने किया पहलगाम में हमला? पाकिस्तान से है कनेक्शन