सशस्त्र बलों की आक्रामक नीति का नक्सल प्रभावित जिलों में प्रभाव दिखना शुरू हो गया है.नक्सली बैकफुट पर हैं और नक्सल प्रभावित विभिन्न जिलों में नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में इनामी नक्सली रमेश उर्फ आटम गुड्डू और उसकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम ने कबीरधाम पुलिस (कवर्धा) के समक्ष आज गुरुवार को आत्मसमर्पण किया है. दोनों पति -पत्नी पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था.
राजनांदगांव रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि कवर्धा पुलिस के प्रयास से यह आत्मसमर्पण हुआ है. उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में वापसी करने और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की थी. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली 29 वर्षीय रमेश प्लाटून नंबर 01, एमएमसी जोन, जीआरबी डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था.
जबकि उसकी पत्नी 21 वर्ष सविता टांडा एरिया कमेटी में कार्यरत थी. दोनों पिछले 8 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे. वर्ष 2019 में थाना भोरमदेव क्षेत्र के बकोदा जंगल में मुठभेड़ के दौरान रमेश घायल भी हुआ था. संगठन में रहते हुए रमेश के पास 12 बोर बंदूक और सविता के पास 8 एमएम रायफल थी.
आत्मसमर्पण के बाद दोनों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी. कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत यह सफलता मिली है. इस अभियान में ए एसपी पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल, डीएसपी नक्सली ऑप्स संजय ध्रुव तथा कृष्ण कुमार चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
हिन्दुस्थान समाचार