छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी काेरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जसमें कोरबा ब्लॉक के उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव के पहरी पारा में आयोजित एक विवाह समारोह में फूड प्वाइजनिंग की घटना से हड़कंप मच गया. पॉलिथीन में पैक सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 बड़े उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए.
डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उपचार शुरू किया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी का उपचार जारी है. डीन डॉ. के.के. सहारे ने जानकारी दी कि सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं और 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में वितरित सेव बूंदी का स्वाद अजीब था, खाने के कुछ देर बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमा के जंगल में हुई मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर