मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 12वीं बोर्ड 2025 का परिणाम जारी किया. इस साल 12वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा था. इस बार कांकेर जिले के छात्र अखिल सेन ने 98.20 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है. वहीं 97.40 प्रतिशत के साथ मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी दूसरे नंबर पर रही. जबकि दसवीं में कांकेर की इशिका बाला एवं जशपुर के नमन कुमार संयुक्त रूप से पहले फर्स्ट टॉपर रहे.
इस साल कक्षा 12वीं में दाे लाख 40 हजार 356 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 81.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84 फीसदी रहा. जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 76 फीसदी रहा. 10वीं में तीन लाख 22 हजार 595 छात्रों छात्राओं ने परीक्षा दी है. हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 76.53 फीसदी रहा.
दसवीं में लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 80 फीसदी रहा. जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 71 प्रतिशत रहा. दसवीं में कांकेर की इशिका बाला ने टॉप किया. जशपुर के नमन कुमार ने भी टॉप किया है. दोनों संयुक्त रूप से पहले फर्स्ट टॉपर रहे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम सीजीबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया गया है. परीक्षार्थी यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार