भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए सटीक हवाई हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि यह अभियान केवल आतंकवादी ठिकानों तक सीमित था और यह अभी भी जारी है.
संसद परिसर में गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एकजुटता दिखाई. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी नेताओं ने सेना की कार्रवाई की सराहना की और सरकार को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया.
सर्वदलीय बैठक में राजनाथ सिंह ने राजनीतिक दलों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सैन्य रणनीति को छोड़कर महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया. सूत्रों के अनुसार इसमें उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं.
Over 100 terrorists eliminated during Op Sindoor: Sources
Read @ANI Story |https://t.co/jn3051Vo7p#OpSindoor #Terrorist #Eliminated pic.twitter.com/2Kjr1yVXwG
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2025
संसद भवन परिसर में गुरुवार सुबह 11 बजे सभी दलों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की. इसमें विभिन्न दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी.
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के टी.आर. बालू, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता चिराग पासवान, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के असदुद्दीन ओवैसी और अन्य नेता शामिल हुए.
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सभी दलों ने गंभीरता और ज़िम्मेदारी से बात रखी। सभी ने माना कि ऐसे समय राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में सोचने की ज़रूरत है. उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री ने ऑपरेशन की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी. सैन्य कार्रवाई होने के कारण तकनीकी विवरण साझा नहीं किया गया.
रिजिजू ने कहा कि नेताओं की एकता ही हमारी लोकतांत्रिक ताकत है. सभी ने सेना की सफलता पर गर्व जताया. बैठक में कई नेताओं की ओर से उपयोगी सुझाव भी आए.
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी विपक्षी दल इस संकट के समय में सरकार और सेना के साथ हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गैरमौजूदगी निराशाजनक रही, लेकिन इस समय किसी की आलोचना करने का समय नहीं है. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सीमा पर सुरक्षा और शहीदों के परिवारों की देखभाल को प्राथमिकता दी जाए.
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि रक्षा मंत्री ने हमें बताया कि आतंकी कैंपों पर हमले से 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. उन्होंने इसे सेना की सटीकता और साहस का उदाहरण बताया. आम आदमी पार्टी नेता सांसद संजय सिंह ने भी बैठक में 100 से अधिक आतंकियों को मारे जाने से जुड़ी जानकारी साझा करने के बारे में बताया.
बीजद सांसद सस्मित पात्रा और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. ओवैसी ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए और पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डलवाने की सिफारिश करनी चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को चेतावनी- सैन्य हमला हुआ तो मिलेगा करारा जवाब, विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान