छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारागांव के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में जान गंवाने वालों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, इस हादसे पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.
रायपुर जिले के सारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हो रहा है।
महिलाओं बच्चों समेत 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है।
जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं। घायलों के उपचार के लिए हर…
— Arun Sao (@ArunSao3) May 12, 2025
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, रायपुर जिले के सारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हो रहा है. महिलाओं बच्चों समेत 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है.
जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं. घायलों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास शासन की ओर से किए जा रहे हैं. ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
हिन्दुस्थान समाचार