नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने-अपने आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार स्कूली बच्चों के साथ मनाया. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी वीडियो और तस्वीरें साझा की गई हैं. इसमें बच्चे उन्हें राखी बांध रहे हैं. राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में देश भर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों और विद्यार्थियों के साथ रक्षा बंधन मनाया.
President Droupadi Murmu celebrated Raksha Bandhan with the children and students of various schools from across the country at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/A7PApzjnwC
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रक्षाबंधन दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर मनाया. उन्होंने स्कूली लड़कियों के साथ “विशेष” उत्सव की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, “अपने युवा दोस्तों के साथ रक्षा बंधन मनाकर खुशी हुई.”
Here are glimpses from a special Raksha Bandhan celebration at 7, LKM. pic.twitter.com/7btANoBKWo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2024
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वीडियो में वे बच्चों के साथ मिल रहे हैं और संवाद कर रहे हैं. एक छात्रा ने पूछा कि आपने हमें विकसित भारत का सपना दिखाया. हमें इसके लिए क्या करना चाहिए. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें स्वस्थ्य रहना चाहिए, स्वच्छता रखनी चाहिए. स्वच्छता से समाज स्वस्थ होता है. देश के लिए हम क्या कर सकते हैं, अगर हम कर सकते हैं तो भलाई का काम करें.
Happy to have marked Raksha Bandhan with my young friends. pic.twitter.com/yWs32Sfon5
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2024
रक्षा बंधन, जिसे आमतौर पर राखी के नाम से जाना जाता है, एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है, जो भाइयों और बहनों के बीच प्यार और बंधन को समर्पित है.
हिन्दुस्थान समाचार