नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को कोलकाता कांड के विरोध में डॉक्टर जंतर मंतर पर ओपीडी लगाएंगे. आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की घटना के विरोध में देशव्यापी डॉक्टर्स की हड़ताल के समर्थन में एम्स के आरडीए ने यह फैसला लिया है.
आरडीए ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में आरजी कर मामले में आए फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि आरजी कर मामले में एकजुटता व्यक्त करने और रोगी देखभाल के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए सुबह 11:00 बजे से जंतर मंतर से ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार