रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी सदस्यता अभियान के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेशस्तरीय बैठक/कार्यशाला आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में मनाना है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा सफल रही है और प्रदेश व केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है. सभी कार्यकर्ताओं को समय देकर इस अभियान को सफल बनाना है. सदस्यता अभियान में हमें उन क्षेत्रों पर फोकस करना है जहां हम कमजोर रहते है और सभी समाज व सभी वर्गों का समर्थन हासिल करना है. इस दौरान प्रदेश और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की जाए और साथ ही पार्टी के भावी कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में बताया जाए. श्री साय ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए काम कर रही हैं और भ्रष्टाचार के दोषी सीखचों के पीछे जा रहे है. इस तरह भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वासपूर्ण वातावरण का लाभ उठाकर हम सदस्यता अभियान को सफल बनाए.
भाजपा ही एकमात्र कार्यक्रम आधारित राजनीतिक दल है : किरण सिंह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान की इस कार्यशाला में सदस्यता के विभिन्न चरणों का कुशल सम्पादन करने के संबंध में हम सब सक्रिय हो. हमारा सबसे प्रमुख कार्यक्रम सदस्यता अभियान है. भाजपा ही एकमात्र कार्यक्रम आधारित राजनीतिक दल है. लेकिन तेजी से काम करें. पिछला सदस्यता अभियान 6 माह तक चला था लेकिन इस बार दो-ढाई माह की अवधि में यह कार्य पूर्ण करना है. देव ने कहा कि यह हमारा महत्वपूर्ण कार्य है. और किसी अन्य राजनीतिक दल में इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखाई देती. इसलिए अब प्राथमिकता के आधार पर सबको सदस्यता अभियान में जुटना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विकसित भारत का संकल्प व्यक्त किया है, उसमें पार्टी के सभी सदस्यों की महती भूमिका है, इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करके पार्टी को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाना है.
हिन्दुस्थान समाचार