नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी से “फर्जी एनसीसी शिविर में 13 लड़कियों का यौन शोषण” शीर्षक वाली एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने बुधवार को डीजीपी चेन्नई को निष्पक्ष, समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ प्रासंगिक कानूनों के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. एनसीडब्ल्यू ने एक्स पर जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस और राज्य सरकार से 3 दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है.
तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक 19 अगस्त को एक फर्जी एनसीसी कैंप में 13 लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया. यौन शोषण के इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने कृष्णागिरी जिले के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और दो टीचरों सहित 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. यह एनसीसी कैंप स्कूल के ही कैंपस में लगाया गया था.
हिन्दुस्थान समाचार