नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की. ‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम के तहत मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति पर विचार किया.
भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मलेशिया प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम के बीच पिछले दशक में दोनों देशों के बीच संबंधों में वृद्धि पर चर्चा की गई है. दोनों देशों के बीच सहयोग, विशेष रूप से शिक्षा, रोजगार और आयुर्वेद के क्षेत्रों में भविष्य में संभावनाओं पर चर्चा की गई. नेताओं ने विचारों के आदान-प्रदान के साथ पार्टी-से-पार्टी संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की.
बैठक के दौरान जेपी नड्डा के साथ भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले भी मौजूद थे. मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम प्रधानमंत्री के रूप में भारत की पहली राजकीय यात्रा पर हैं.
हिन्दुस्थान समाचार