कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पीड़िता के नाम का खुलासा करने वालों के खिलाफ पुलिस धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है. 200 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया है. इस मसले पर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल फंसते नजर आ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर उठाया बड़ा सवाल
In their first hearing, the Supreme Court came down heavily, on those who disclosed the name of RG Kar rape and murder victim. Kolkata Police used it as an excuse to intimidate people, serve notices but it was Vineet Goyal, Commissioner of Kolkata Police, who first disclosed the… pic.twitter.com/jFqBNuBtYy
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 21, 2024
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर साझा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अमित मालवीय ने एक्स पर पूछा है कि क्या सुप्रीम कोर्ट कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारी को गाइडलाइन्स के उल्लंघन के लिए फटकार लगाएगा? उन्होंने यह भी मांग की है कि विनीत गोयल से इस मामले में पूछताछ भी होनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई कल होनी है.
हिन्दुस्थान समाचार