वारसॉ: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड की राजकीय यात्रा पर हैं. दो दिवसीय यात्रा का आज अंतिम चरण है. वो आज सबसे पहले पोलैंड की राजधानी वॉरसा स्थित मोंटे कैसिनों के युद्ध स्मारक पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने मोंटे कैसिनो की लड़ाई के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि विश्व युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों की वीरता को भारत सदैव याद रखेगा.
पोलैंड की राजधानी वॉरसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए भारतीय समुदाय के लोग बेताब दिखे. प्रधानमंत्री लोगों से मिले भी. बच्चों से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड के यादगार पलों को एक्स हैंडल पर साझा किया है. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार कल शाम पोलैंड पहुंचे. पोलैंड की सरजमीं पर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत-पोलैंड मित्रता को गति मिलेगी और दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया. इस सामुदायिक कार्यक्रम के संबोधन पर भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य आकाशदीप ने कहा, “हमें उनका संबोधन बहुत पसंद आया. हम सुबह से यहां उनका इंतजार कर रहे थे. उनके भाषण से पूरा हॉल ऊर्जा से भर गया.
Earlier today, paid homage at the Monument to the Battle of Monte Cassino. India will always remember the valour of our soldiers who fought in the World Wars. pic.twitter.com/phtecgKjuF
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड यात्रा पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में बुधवार को एक वीडियो वक्तव्य में कहा था कि प्रधानमंत्री महाराजा मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन स्मारकों पर जाएंगे. इन स्मारकों के पीछे का इतिहास पोलैंड और भारत को एक बहुत ही खास तरीके से जोड़ता है. अगले दिन पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं. वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह भारत-पोलैंड व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए पोलैंड के व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे. प्रधानमंत्री भारतविदों और कुछ कबड्डी खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार