दंतेवाड़ा: जिले के किरंदूल सर्व सनातन समाज ने सनातनी परम्पराओं का उपहास उड़ाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी किरंदुल को ज्ञापन साैंपा है.
सर्व सनातन समाज के सदस्याे का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व तक लगभग सभी गणेशोत्सव समितियों द्वारा सनातन परम्परा का निर्वहन करते हुए अच्छे से श्रीगणेश के पूजा उत्सव को सम्पन्न किया जाता था, किंतु विगत दो वर्षों से यह देखा जा रहा है कि श्रीगणेशोत्सव के नाम पर सनातनी परम्पराओं का उपहास किया जा रहा है. कुछ समितियों के द्वारा प्रतिमा विर्सजन के दौरान भौण्डे एवं अश्लील गीत बजाये जाते हैं तथा इस दौरान कुछ लोग मदिरापान करके भी आते हैं. ऐसे लोग न केवल सनातन संस्कृति का उपहास उड़ाते हैं, अपितु विभिन्न प्रकार के विवाद, लड़ाई-झगड़े का कारण भी बनते हैं. इस प्रकार के कृत्यों से सर्व सनातन समाज में आक्रोश व्याप्त है. इनकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सर्व सनातन समाज ने चिंतन-मनन करते हुए इसकी रोकथाम हेतु सामाजिक चेतना जागृत करने के साथ सनातनी परम्पराओं का उपहास उड़ाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई कर इस पर विराम लगाने हेतु पुलिस काे अवगत करवाया है.
इस दौरान सर्व सनातन समाज से पूर्णिमा अवस्थी, आजाद सक्सेना, राजेन्द्र यादव, रामकृष्ण बैरागी, राजेश सिन्हा, मनोज छालीवाल, मोहित धवन, आर डी मिश्रा, अनुराग सोरी, रिषप राय सहित बड़ी संख्या में सर्व सनातन समाज के सदस्यगण उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार