नई दिल्ली: आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की बलात्कार और हत्या पीड़ित के लिए न्याय की मांग करने पर टीएमसी की पूर्व सांसद को बलात्कार की धमकियां मिली हैं. इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा ममता की निर्ममता से पश्चिम बंगाल में महिला होना अपराध हो गया है.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर कहा है कि न्याय के लिए खड़े होने और बोलने की हिम्मत करने वाली किसी भी महिला को बख्शा नहीं जाएगा. यह डर और धमकी ही टीएमसी के गुंडों ने बंगाल की राजनीतिक संस्कृति को सीमित कर दिया है. राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए.
Mamata Banerjee’s former MP receives rape threats for demanding justice for RG Kar rape and murder victim. No woman, who dares to stand up and speak for the truth, will be spared. This fear and intimidation is what TMC goons have reduced Bengal’s political culture to. Shame. pic.twitter.com/z44I8nJBMp
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2024
उल्लेखनीय है कि बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को रेप की धमकी मिली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है. उन्होंने मिल रही धमकियों और अश्लील मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. मिमी ने बताया कि कोलकाता डॉक्टर केस के बारे पोस्ट करने के बाद से उन्होंने लगातार ऐसे मैसेज आ रहे हैं.
AND WE ARE DEMANDING JUSTICE FOR WOMEN RIGHT????
These are just few of them.
Where rape threats has been normalised by venomous men masking themselves in the crowd saying they stand by women.What upbringing nd education permits this????@DCCyberKP pic.twitter.com/lsU1dUOuIs— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) August 20, 2024
हिन्दुस्थान समाचार