उच्च न्यायालय में बंगाल के अस्पताल में एक लड़की के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) D.Y Chandrachud ने वरिष्ट वकिल कपिल सिब्बल को सख्ती से फटकार लगाई. आपको बता दें की मामला बंगाल के आर जी कर अस्पताल में हुए एक लड़की के रेप और हत्या का था, जिसमें FIR दर्ज करने में देरी होने का सवाल उठाया गया.
CJI Chandrachud ने सख्त शब्दों में पुछा-“लड़की की लाश मिलने के तीन घंटे बाद FIR क्यों दर्ज की गई? FIR पहले क्यों नहीं दर्ज की गई?” इसपर कपिल सिब्बल बोले-“लड़की के पिता ने ही FIR 11:45 बजे दर्ज कराई थी.”
CJI चंद्रचूड़ ने सख्ती से कहा, “अगर अपराध अस्पताल में हुआ, तो लड़की के पिता की अनुपस्थिति में अस्पताल के अधिकारियों को ही FIR दर्ज करानी चाहिए थी. अस्पताल के पदाधिकारी घंटों तक क्या कर रहे थे?”
इसपर सिब्बल ने चुप्पी साधी, जिससे अदालत में माहौल और भी गंभीर हो गया. पूरा मामला तब बिगड़ा जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते कपील सिब्बल हंस पड़े. सिब्बल की ऐसी हरकत देख सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने नाराजगी जताते हुए कहा की-“एक लड़की का रेप हुआ है, उसकी हत्या हुई है, उसके माता- पिता रो रह हैं और आप कोर्ट में हंस रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए.” कपिल सिब्बल की ये हरकत निंदनीय व बेहद शर्मनाक है. मामला अभी भी कोर्ट में विचारधीन है,और मामले से जुड़े सभी सवालों पर अगली सुनवाई में स्थिति और स्पष्ट हो सकती है.