काठमांडू: नेपाल में पोखरा से भारतीय पर्यटकों को लेकर काठमांडू लौट रही गोरखपुर की बस के मर्स्यांगदी नदी में गिर जाने से हुए हादसे में 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस बस में लगभग 24 भारतीय सवार थे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय ने जानकारी दी है कि इस हादसे में मारे गए 24 लोगों के शव शनिवार को महाराष्ट्र वापस लाए जाएंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh | Nepal bus accident | Gorakhpur ADM Vineet Kumar Singh says, “… About 28 people have died in the Nepal accident… The bus driver and cleaner, who are residents of Gorakhpur, have also died in the accident… People who were travelling in two other buses… pic.twitter.com/mviebd3NcY
— ANI (@ANI) August 24, 2024
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा है कि नेपाल में बस के नदी में गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई है. नेपाल की सेना ने कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा है कि हमारे पास सटीक आंकड़ा नहीं है. हम लगातार संपर्क में हैं.
बताया गया है कि यात्रियों से भरी बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू लौट रही थी. बस तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से नदी पर पलट गई. 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य घायलों को ं हवाई मार्ग से काठमांडू लाकर त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में हताहत अनेक लोग महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसल गांव के बताए गए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के कार्यालय ने बताया है कि 24 शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से शनिवार को महाराष्ट्र लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के कारण भारतीय वायु सेना के विमान की व्यवस्था हो सकी.
हिन्दुस्थान समाचार