नई दिल्ली: सारे देश में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. सभी भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन है. अरूणाचल से लेकर गुजरात तक और जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी भक्त नंदलाल के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भगवान कृष्ण ने ना केवल अत्याचारी राजा कंस का वध किया बल्कि दुनिया को धर्म की सीख भी दी. उन्होंने अपने जीवन से ये सिद्ध किया कि मनुष्य धर्म के मार्ग पर चलकर परमात्मा को प्राप्त कर सकता है. उनके द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता संदेश की एक-एक बात सत्य और सार्थक है और इतने वर्षों के बाद भी मुनष्य को धर्म और नीति का रास्ते दिखाने का सामर्थ्य रखती है. दुनिया के सभी सवालों का जवाब गीता में हैं.
यह भी सत्य है कि वे योगेश्वर हैं. वे रास नायक हैं. वे मुरली सम्राट हैं. वे गीता के जनक हैं. उनकी आराधना मन का उत्सव है. भक्त जब उनके समक्ष समर्पण करता है तो ‘गोपी’ बन जाता है. जन्माष्टमी दुनिया को श्रीकृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है.
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान उत्तर प्रदेश के मथुरा में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर महिला भक्तों ने नृत्यकर खुशी मनाई है. आज तड़के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पर्दे खोले गए और सबसे पहले भगवान की आरती की गई.
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: Women devotees at Shri Krishna Janmasthan temple express joy on the occasion of Shri Krishna Janmashtami pic.twitter.com/X65qBhzL2q
— ANI (@ANI) August 26, 2024
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: Morning aarti performed at the Shri Krishna Janmasthan temple on the occasion of Shri Krishna Janmashtami pic.twitter.com/4AgRTwVY29
— ANI (@ANI) August 26, 2024
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हैं. भगवान के दर्शन के लिए पर्दे खोल दिए गए हैं.
#WATCH | Delhi: Morning aarti performed at Shri Lakshmi Narayan Temple, also known as Birla Temple, on the occasion of Shri Krishna Janmashtami pic.twitter.com/QVdhlpPIrU
— ANI (@ANI) August 25, 2024
मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती की गई है. साथ ही हीरों की नगरी पन्ना के जुगल किशोर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. उत्तर प्रदेश के नोएडा के इस्कान मंदिर में लोग बांकेबिहारी की पूजा कर रहे हैं. मुंबई के चौपाटी स्थित इस्कान मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Special Bhasm Aarti was performed at Ujjain’s Mahakaleshwar Temple on the occasion of Shri Krishna Janmashtami pic.twitter.com/32PDOTfa5L
— ANI (@ANI) August 26, 2024
गुजरात के अहमदाबाद के इस्कान मंदिर में भी लोग भगवान के दर्शन कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल मनाली के माल रोड में इस्कान के तत्वावधान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए हैं.
#WATCH | Gujarat: Devotees gathered in huge numbers for the Darshan of Lord Krishna at Ahmedabad’s ISKCON Temple on the occasion of Shri Krishna Janmashtami pic.twitter.com/P6Ufu6PRty
— ANI (@ANI) August 25, 2024
हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल मनाली के माल रोड में इस्कान के तत्वावधान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार