नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) से इतर सिंगापुर में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के पूर्व अध्यक्ष टी. राजा कुमार से मुलाकात की.
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजा कुमार को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के अध्यक्ष के रूप में सफल कार्यकाल पूरा करने के लिए बधाई दी. इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत और चर्चाओं के बीच निर्मला सीतारमण ने भारत की पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट को अपनाने के लिए एफएटीएफ की कार्यवाही के निष्पक्ष संचालन के लिए राजा कुमार की सराहना की.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman met former FATF President Mr. T. Raja Kumar, in Singapore, today.
The Union Finance Minister congratulated Mr. Raja Kumar for completing a successful tenure as the President of FATF @FATFNews.
FM Smt. @nsitharaman appreciated Mr. Raja… pic.twitter.com/XGRfDs3Khy
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 26, 2024
उन्होंने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के भविष्य और एफएटीएफ में भारत की भूमिका के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिंगापुर के आधिकारिक दौरे पर हैं.
हिन्दुस्थान समाचार