नई दिल्ली: ब्रज में चहुं ओर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. इस खुशी में नंदोत्सव मनाते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी मंदिर में आज आधीरात बाद विशेष मंगला आरती होगी. मध्यरात्रि जन्म के बाद यहां साल में एक बार विशेष मंगला आरती होती. इस दौरान 600 भक्तों का ही मंदिर में प्रवेश होगा. इसमें सेवायतों की संख्या भी शामिल है.
हाई कोर्ट के आदेश पर यह संख्या सीमित की गई है. प्रवेश पासधारकों को ही इस आरती के दौरान मंदिर में प्रवेश मिलेगा. 600 की संख्या पूरी होने के बाद द्वार बंद कर दिए जाएंगे. हाई कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए पुलिस-प्रशासन ने पास जारी करने की व्यवस्था की है. विश्व भर से श्रद्धालु कान्हा के जन्मोत्सव के लिए ब्रज पहुंचे हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार