नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.”
CM of Kerala, Shri @pinarayivijayan, met PM @narendramodi. pic.twitter.com/mPBt0wt3yS
— PMO India (@PMOIndia) August 27, 2024
केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार इस बैठक में भूस्खलन से प्रभावित वायनाड के पुनर्वास पर चर्चा की गई. उन्होंने केंद्र द्वारा मांगा गया एक अतिरिक्त, विस्तृत ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को सौंपा.
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan met Prime Minister Narendra Modi today in Delhi. The rehabilitation of Wayanad was discussed in the meeting. The state government has submitted an additional, detailed memorandum also which was requested by the Centre: Kerala CMO
(Pics:… pic.twitter.com/veTCOULIVm
— ANI (@ANI) August 27, 2024
हिन्दुस्थान समाचार