इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अक्टूबर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है. बता दें कि भारत के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान भी शंघाई सहयोग संगठन के पूर्ण सदस्य हैं.
क्या है शंघाई सहयोग संगठन?
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक स्थायी अंतर्राष्ट्रीय अंतरसरकारी संगठन है. शंघाई सहयोग संगठन के निर्माण की घोषणा जून 2001 में शंघाई (चीन) में कजाकिस्तान गणराज्य, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, किर्गिज़ गणराज्य, उज़्बेकिस्तान गणराज्य, रूसी संघ और ताजिकिस्तान गणराज्य द्वारा की गई थी.
हाल ही में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) 2023 का शिखर सम्मेलन भारत के गोवा में आयोजित किया गया था. गौरतलब है कि 2023 में भारत को SCO की अध्यक्षता मिली थी.
कौन है SCO के सदस्य
आपको बता दें कि यह 9 देशों का संगठन है. जिसमें चीन, भारत, कजाखस्तान, किर्गिज़स्तान, रूस, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और ईरान शामिल हैं.
दरअसल पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है. इसमें एक निमंत्रण भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजा गया है. भारत ने इस संबंध में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार