कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा बुधवार को आहूत ‘बंगाल बंद’ के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और तनाव की खबरें सामने आईं. कई स्थानों पर पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़पें हुईं, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
“Bombs thrown, vehicle fired on”: BJP’s Priyangu Pandey claims TMC workers attacked him during Bengal Bandh
Read @ANI Story | https://t.co/GUPWv28WrO#BJP #TMC #BengalBandh #PriyanguPandey pic.twitter.com/TGlNUNugOg
— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2024
बंद समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झड़पें हुई हैं. कुछ लोग घायल भी हुए. भाटपाड़ा के घोषपाड़ा इलाके में गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर अपने समर्थक रबी सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया. घायल रबी सिंह को पहले बैरकपुर स्टेट जनरल अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीजेपी नेता अर्जुन ने यह भी आरोप लगाया कि भाटपाड़ा में पार्टी नेता प्रियांगु पांडे की कार पर 7 रांउड फायरिंग की गई है.
#WATCH | West Bengal: BJP leader Priyangu Pandey claims people belonging to TMC attacked and fired on his car, earlier today, in Bhatpara of North 24 Parganas pic.twitter.com/hVKfsf9u7h
— ANI (@ANI) August 28, 2024
कार पर हुई फायरिंग: बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह का कहना है, ”प्रियंगु पांडे हमारी पार्टी के नेता हैं. आज उनकी गाड़ी पर हमला हुआ और फायरिंग की गई. ड्राइवर को गोली मारी गई है. 7 राउंड फायरिंग की गई. ये सब एसीपी की मौजूदगी में किया गया. प्रियंगु पांडे को मारने की योजना बनाई गई थी. TMC के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे इस तरह की चीजें कर रहे हैं. दो लोग घायल हैं, उनमें से एक गंभीर है.”
#WATCH | West Bengal: Arjun Singh, BJP leader says, “Priyangu Pandey is our party leader. Today his car was attacked…and firing was done…The driver has been shot…7 round firing was done…This was done in the presence of the ACP…Planning was done to kill Priyangu… https://t.co/WRreN8Hfiu pic.twitter.com/ZA7laPZDi3
— ANI (@ANI) August 28, 2024
कूचबिहार में 30 लोग गिरफ्तार
कूचबिहार में बंद के दौरान कई स्थानों पर हिंसा भड़क उठी. पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे तक कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें तुफानगंज की विधायक मालती राभा राय और कूचबिहार दक्षिण के विधायक निखिलरंजन डे भी हैं. इन दोनों विधायकों को पहले हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
दक्षिण दिनाजपुर में बीजेपी-तृणमूल के बीच झड़प
दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर नगरपालिका क्षेत्र में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच विवाद छिड़ गया. दोनों दलों के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें तृणमूल के हमले में एक भाजपा कार्यकर्ता के सिर में गंभीर चोट आई.
हावड़ा, बंडेल, और अन्य जगहों पर भी ट्रेन सेवा बाधित
हावड़ा-बंडेल लोकल ट्रेन को भी हावड़ा स्टेशन पर रोक दिया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल ट्रैक पर लेटकर प्रदर्शन किया. इसी तरह, मुर्शिदाबाद के कई स्टेशनों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया, जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं.
पश्चिम मिदनापुर के घाटाल और भाटपाड़ा में भी बंद के दौरान भाजपा और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं. भाजपा ने यहां पुलिस पर अकारण बल प्रयोग करने का आरोप लगाया. इस दौरान भाटपाड़ा में गोलीबारी की सूचना भी आई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.
राज्य के विभिन्न जिलों जैसे असनसोल, मालदा, कूचबिहार, और पूर्व मेदिनीपुर में भी बंद के समर्थन और विरोध में जमकर प्रदर्शन हुए. कई स्थानों पर बसों और अन्य वाहनों को रोककर प्रदर्शन किया गया.
बंगाल में भाजपा के इस ‘बंगाल बंद’ ने राज्य के कई हिस्सों में तनाव पैदा कर दिया. समाचार लिखे जाने तक कई स्थानों पर पुलिस की सख्ती से स्थिति नियंत्रण में आ गई है जबकि कुछ स्थानों पर तनाव बरकरार है.
हिन्दुस्तान समाचार