भारत की राजधानी दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में आज सुबह झमाझम बारिश हुई. तेज बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की परेशानी खड़ी हो गयी. इस कारण सुबह स्कूल व दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आपको बता दें कि, दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के चलते वाहन चालकों को परेशानी हुई. दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुंआ, ये सब पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं.
धौला कुंआ में ट्रैफिक हुआ जाम
तेज बारिश के चलते दिल्ली केंट के परेड रोड अंडरपास सड़क पर काफी पानी भर गया है. सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद कई जगहों पर जलबराव और ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई है.
#WATCH | Delhi: Following incessant heavy rainfall in the National Capital, waterlogging and traffic jams are being seen in many places. Visuals from Shankar Vihar near Dhaula Kuan. pic.twitter.com/mre3TZcR4A
— ANI (@ANI) August 29, 2024
IMD के अनुसार आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. उसी के साथ ही हल्की बारिश होगी. इसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. आज का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. दरअसल मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.