कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो स्थानों पर हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मारा गया. यह जानकारी सेना के एक प्रवक्ता ने आज सुबह दी.
“Based on intelligence inputs with respect to likely infiltration bids, a Joint Operation was launched by the Indian Army & J&K Police on the intervening night of August 28-29 in the general area Machhal, Kupwara. The suspicious movement was observed in bad weather and was… pic.twitter.com/sX2lO2V1PV
— ANI (@ANI) August 29, 2024
इस प्रवक्ता ने कहा कि संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार मध्यरात्रि मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. मौसम खराब होने के बावजूद संदिग्ध गतिविधि होने पर सैनिकों ने गोलीबारी की. इस कार्रवाई में दो आतंकवादियों के मारे गए हैं. इसके अलावा तंगधार में ऐसी ही अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है. प्रवक्ता ने कहा कि दोनों जगह अभियान जारी है. दरअसल कुपवाड़ा में टंगडार और मच्छल सेक्टर में दो अलग मुठभेड़ हुई है.
आपको बता दें कि जम्मू – कश्मीर में करीब 1 महीने बाद Assembly Elections होने वाले हैं. ऐसे में आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतों को फिर से अंजाम देना शुरू कर दिया है.
राजौरी में भी मुठभेड़
राजौरी जिले के खवास तहसील में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद हुई है.
राजौरी, जम्मू-कश्मीर: 28 अगस्त को 21:30 बजे, सुरक्षा बलों द्वारा गांव खीरी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान लगभग 23:45 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ और खीरी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ती आतंकी वारदातों के चलते, सुरक्षाबलों ने और जम्मू पुलीस ने घने जंगलो व पहाड़ों के बीच सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार