सैन साल्वाडोर: मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई.
अल साल्वाडोर के पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने एक्स पर यह सूचना साझा की है. मंत्रालय ने लिखा है कि स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम 03:57 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 आंकी गई. भूकंप का केंद्र मिजाटा बीच से 70 किलोमीटर दक्षिण में, ला लिबर्टाड के तट से 13 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.
भारतीय समयानुसार इस भूकंप का समय तड़के सुबह 3 बजकर 27 मिनट रहा. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी पुष्टि की है. कहा गया है कि अल साल्वाडोर में आए भूकंप से घर-इमारतें हिलने लगे. इससे लोग डरकर बाहर भागने को मजबूर हो गए. कुछ घरों-इमारतों की दीवारों में मामूली दरारें भी आ गई. भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया. हालांकि इस भूकंप की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ.
हिन्दुस्थान समाचार